Google Safety Charter : भारत में डिजिटल सुरक्षा को लेकर गूगल ने एक अहम कदम उठाया है। मंगलवार को आयोजित ‘Safer with Google India Summit’ में कंपनी ने ‘Google Safety Charter’ का ऐलान किया। इस नई पहल का मकसद भारत में ऑनलाइन फ्रॉड को रोकना, सरकारी और निजी संस्थानों की साइबर सुरक्षा को मजबूत करना और जिम्मेदारी से तैयार की गई एआई तकनीक को बढ़ावा देना है।
Google Safety Charter : इस चार्टर के तीन मुख्य उद्देश्य हैं:
- इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को धोखाधड़ी और ऑनलाइन स्कैम से सुरक्षित करना
- सरकार और कंपनियों के डिजिटल ढांचे की साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाना
- ऐसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम तैयार करना जो लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें
‘डिजीकवच’ प्रोग्राम की खास भूमिका
Google की इस मुहिम में ‘Digikavach’ नामक एक खास कार्यक्रम अहम भूमिका निभा रहा है। अब तक 17.7 करोड़ भारतीयों तक AI आधारित टूल्स और सुरक्षा जागरूकता अभियान पहुंच चुके हैं। Google Search की AI अब पहले से 20 गुना ज्यादा धोखाधड़ी वाली वेबसाइट्स को पहचान रही है।
- सरकारी और ग्राहक सेवा से जुड़े प्लेटफॉर्म्स पर होने वाले स्कैम अटैक्स में अब 80% और 70% तक की गिरावट दर्ज की गई है।
मैसेज और पेमेंट सेफ्टी
- Google Messages हर महीने 50 करोड़ से ज्यादा स्पैम मैसेज को ब्लॉक कर रहा है।
- Google Pay ने साल 2024 में अब तक 13,000 करोड़ रुपये की ठगी को रोका, 4.1 करोड़ चेतावनियां भेजीं।
एप्स और ईमेल की सुरक्षा
- Google Play Protect, जो अक्टूबर 2024 से भारत में एक्टिव है, उसने 6 करोड़ से ज्यादा खतरनाक ऐप्स की इंस्टॉलेशन रोक दी है।
- वहीं Gmail रोजाना 99.9% से ज्यादा स्पैम, फिशिंग और मैलवेयर को ऑटोमैटिक ब्लॉक कर रहा है।
एआई से साइबर सुरक्षा में नई ताकत
गूगल अब AI की मदद से संभावित साइबर हमलों को पहले ही पहचान रहा है और यह जानकारी सरकारों व कंपनियों के साथ साझा कर रहा है।
- Google की Project Zero टीम ने DeepMind के साथ मिलकर SQLite जैसे लोकप्रिय सॉफ्टवेयर में गंभीर खामियों को हमलावरों से पहले ढूंढ निकाला।
निवेश और भागीदारी
- Google.org ने एशिया-पैसिफिक साइबरसिक्योरिटी फंड में 20 मिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान किया है।
- इसमें से 5 मिलियन डॉलर The Asia Foundation को दिए जाएंगे, जिससे भारत समेत क्षेत्र में 10 साइबर क्लिनिक खुलेंगे।
- IIT मद्रास के साथ मिलकर Post-Quantum Cryptography पर रिसर्च की जाएगी ताकि भविष्य के साइबर खतरों से निपटा जा सके।
गूगल की सोच
गूगल इंडिया की कंट्री हेड प्रीति लोबाना ने कहा कि भारत की डिजिटल तरक्की तभी संभव है जब लोगों को ऑनलाइन सिस्टम पर भरोसा हो।
वहीं, Google Security की वाइस प्रेसिडेंट हेदर एडकिंस ने बताया कि एआई अब ऐसे स्कैम्स भी पकड़ रहा है जो पहले कभी देखे नहीं गए थे।
Google का यह प्रयास भारत को एक सुरक्षित और भरोसेमंद डिजिटल भविष्य की ओर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।