Israel Iran War : इजरायल और ईरान के बीच तनाव (Israel Iran War) लगातार बढ़ता जा रहा है। युद्ध छठे दिन में प्रवेश कर चुका है और दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रही हैं। बुधवार को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Khamenei) के राष्ट्र को संबोधित करने के तुरंत बाद इजरायल ने आक्रामक प्रतिक्रिया दी। इजरायली वायुसेना ने राजधानी तेहरान के लवीजान इलाके में जोरदार हवाई हमले किए, जिनमें खामेनेई के गोपनीय ठिकानों को निशाना बनाया गया।
राजधानी में गूंजे जोरदार धमाके
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी तेहरान में कई तेज विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। शहर के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में कम से कम पांच स्थानों से धुएं के गुबार उठते देखे गए। बताया जा रहा है कि ये हमले खामेनेई द्वारा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बिना शर्त युद्धविराम की अपील को खारिज करने के बाद हुए।
खामेनेई ने क्यों भड़काया माहौल?
अपने संबोधन में अयातुल्ला खामेनेई ने कहा कि ईरान कभी दबाव में नहीं झुकेगा और न ही आत्मसमर्पण करेगा। उन्होंने कहा, “हम धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। इजरायल ने हमला कर बहुत बड़ी भूल की है और उसे इसका गंभीर अंजाम भुगतना होगा।” उनके इस बयान से यह स्पष्ट हो गया कि ईरान युद्धविराम की किसी भी कोशिश को स्वीकार करने के मूड में नहीं है।
क्या युद्ध थमने के आसार हैं?
तेहरान पर इस हमले के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है। जानकारों का मानना है कि खाड़ी क्षेत्र में हालात नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं। अब यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस टकराव को रोकने के लिए क्या पहल करता है, या फिर यह संघर्ष और भयावह रूप लेता है।